Sony pal and Colors Rishtey kyo nahi Aaye DD free dish par
Sony pal and Colors Rishtey चैनल क्यों नहीं आये ?
Why didn't Sony Pal and Colors Rishtey channel come?
Soy pal and colors Rishtey डीडी फ्री डिश पर क्यों नही आये इसका कारण प्रसार भारती को बताना चाहिए । डीडी फ्री डिश के दर्शक इन दोनों चैनल को लेकर बहुत परेशान हैं । Sony pal and colors Rishtey चैनल आखिर कब आयेंगे डीडी फ्री डिश पर ।
LCN के कारण हुई थी अनबन नही आये Sony pal and colors Rishtey Channel
There was a rift due to LCN
क्या वाकई मे LCN नम्बर कि वजह से ये चैनल नहीं आये या फिर कोई और कारण है , ये तो सिर्फ प्रसार भारती जानता है या फिर ये दोनों ब्रोडकास्टर । 63 ई आँक्सन मे इन दोनों चैनल ने स्लाँट जीता और इसकी जानकारी प्रसार भारती ने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया । और LCN नम्बर भी दे दिया था । अगर इन दोनों चैनल को डीडी फ्री.डिश पर नहीं आना था तो इनको 63 ई आँक्सन मे भाग नही लेना चाहिए था ।
Sony pal and Colors Rishtey channel नही भाग लेते तो 1 दिसंबर से नये चैनल देखने को मिलते
If Sony Pal and Colors Rishtey channel did not participate then new channels would have been available from December 1
अगर ये दोनों चैनल 63 ई आँक्सन मे भाग नही लेते तो कोई और चैनल स्लाँट जीत कर 1 दिसंबर से डीडी फ्री डिश पर ऐड हो गये होते । अब इन दोनों ब्रोडकास्टर को बताना चाहिए कि किस कारण से 1 दिसंबर को ऐड नहीं हुए । 65 ई.आँक्सन की घोषणा प्रसार भारती ने कर दिया है क्या ये चैनल 65 ई आँक्सन मे पार्टिसिपेट करेंगे या फिर ये चैनल अब एनुवल ई आँक्सन मे ही आयगे ।
65 ई आँक्सन आज की अपडेट
65 E Auction Today Update
MPEG2 मे 2 स्लाँट खाली है इसी वजह से प्रसार भारती ने 65 ई आँक्सन की घोषणा की है। क्योंकि प्रसार भारती नही चाहता कि MPEG2 बाँक्स मे कोई भी स्लाँट खाली रहे । क्योंकि खाली पड़े स्लाँट पर प्रसार भारती को मोटा रकम मिल जाता है । 19 दिसंबर को 65 ई आँक्सन किया जायेगा , जो भी चैनल स्लाँट जीतेगा वह डीडी फ्री डिश पर 24 दिसंबर से ऐड हो जायेगा ।
Sony pal and colors Rishtey के बारे मे दे जानकारी
प्रसार भारती से मै कहना चाहता हू कि ट्विटर पर ट्वीट करके सभी को जानकारी देना चाहिए कि सोनी पल और कलर्स रिश्ते चैनल 1 दिसंबर को डीडी फ्री डिश पर किस कारण ऐड नही हुए । आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताए...
Post a Comment