सोमवार, 26 दिसंबर 2022

क्या DD Sports Channel फ्री है

क्या DD Sports Channel फ्री है

सबसे पहले आप सभी लोगों को DD Sports Channel के बारे मे बता दे कि DD Sports भारत का फ्री sports चैनल है जिसका स्वामित्व और अधिकार प्रसार भारती के पास है ।

DD Sports Channel

DD sports चैनल दो प्रकार से देख सकते है ।

1:- DD Sports 1.0 के रूप मे मौजूद है जो कि DD FREE DISH पर दिखाया जाता है और बिल्कुल फ्री हैं ।
2:- DD Sports 2.0 के रूप मे मौजूद है जो कि केबल टीवी,और DTH (Pay DTH) पर दिखाया जाता है जिसका महिने का शुल्क लगता हैं ।

DD Sports Channel Number

DD Sports चैनल DD Free dish पर चैनल नंबर 79 पर मौजूद है । जो कि पूरी तरह से फ्री है आपको कोई भी शुल्क नही देना है और DD Sports चैनल पर आने वाले सभी प्रोग्राम का मजा फ्री मे ले सकते हैं ।
DD Sports Channel

DD Sports चैनल टीवी मे न आये तो क्या करें ?

DD Sports Channel को अपने टीवी मे ऐड करने के लिए 2 तरीका बताने वाला हू..
1:- अगर आपको DD Sports चैनल आपके फ्री डिश बाँक्स या फ्री टू एयर बाँक्स मे देखने को नही मिल रहा है तो आप अपने सेट-टाँप बाँक्स से add new program फंक्शन का use करके DD Sports चैनल को ऐड कर सकते है ।
2:- दूसरे तरीकें मे आपको अपने फ्री डिश बाँक्स मे जितने भी चैनल मौजूद है एक बार सभी चैनल को Remove कर देना है उसके बाद सभी चैनल को Scan कर लेना है । इसके बाद DD Sports चैनल आपके सेट-टाँप बाँक्स मे ऐड हो जायेगा ।

DD Sports Channel पूरी तरह फ्री हैं

DD Sports चैनल डीडी फ्री डिश पर बिल्कुल ही फ्री मे देखने को मिलता है । डीडी फ्री डिश ग्राहकों को DD Sports चैनल के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता हैं ।


Read More :- Bharat24 on DD Free Dish



अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-


क्या DD Sports 1.0 फ्री है ?

हाँ यह चैनल फ्री है,यह चैनल दूरदर्शन का एक फ्री टीवी चैनल है ।


क्या DD Sports 1.0 एयरटेल DTH मे उपलब्ध है ?

नहीं,DD Sports 2.0 सभी Pay DTH मे उपलब्ध है ।


मै DD Sports Channel को लाइव कैसे देख सकता हू ?

डीडी फ्री डिश पर DD Sports Channel को लाइव देख सकते है ।


1 टिप्पणी: